CG News: राइस मिलर्स और एजेंट के ठिकानों पर छापा, कैश से आयकर टीम के होश उड़े…

रायपुर। आयकर अन्वेषण टीम ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में राइस मिलर्स और कमीशन एजेंट्स-ब्रोकर्स के ठिकानों पर छापेमारी की, जिसमें 7 से 8 करोड़ रुपए नकद सीज किए गए। राजधानी रायपुर, राजिम, धमतरी, राजनांदगांव, दुर्ग और तिल्दा के अलावा गोंदिया (महाराष्ट्र) और काकीनाड़ा (आंध्रप्रदेश) में भी जांच जारी रही।

आयकर टीम द्वारा किए गए इस ऑपरेशन में राइस मिलर्स, राइस एक्सपोर्टर्स, और अनाज व्यवसाय से जुड़े कमीशन एजेंट्स और ब्रोकर्स के 25 ठिकानों पर कार्रवाई की गई। जांच के दौरान इन ठिकानों से कई अहम दस्तावेज मिले, जिनमें कच्चे कारोबार और कैश में व्यापार किए जाने के स्पष्ट प्रमाण मिले हैं।

बुधवार को शुरू हुई इस कार्रवाई में राइस मिल परिसरों, आवासीय ठिकानों और कार्यालयों से करीब 7 से 8 करोड़ रुपए की नकदी सीज की गई।

गोंदिया और काकीनाड़ा में भी कार्रवाई जारी है। गोंदिया में कमीशन एजेंट्स और ब्रोकर्स के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है, जबकि काकीनाड़ा में राइस एक्सपोर्ट से संबंधित दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इस दौरान, वहां के संचालकों और कंपनी स्टाफ के बयान भी लिए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

BREAKING NEWS: बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान, LIVE वीडियो आया सामने…

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर...