छत्तीसगढ़ में HMPV Virus की दस्तक: तीन साल के बच्चे की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, दो जिलों में अलर्ट जारी…

HMPV Virus in Chhattisgarh: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में HMPV (ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस) वायरस का पहला मामला सामने आया है। बिलासपुर संभाग के कोरबा जिले के तीन साल के बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने जानकारी दी कि 27 जनवरी से बच्चा बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है और उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्चा अब स्वस्थ है और उसकी निगरानी की जा रही है।

बच्चे में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण थे। जब उसकी तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चे का सैंपल रायपुर के एम्स भेजा गया, जहां जांच के बाद HMPV संक्रमण की पुष्टि हुई। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे को अन्य मरीजों से अलग करके आईसीयू में रखा गया है और उसे शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुशील कुमार की देखरेख में इलाज दिया जा रहा है।

HMPV Virus in Chhattisgarh. स्वास्थ्य विभाग ने कोरबा और बिलासपुर जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है। सीएमएचओ डॉक्टर प्रमोद तिवारी ने बताया कि बच्चे की स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हो रहा, इसलिए उसे एम्स रायपुर भेजने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही, कोरबा जिले में सर्दी-खांसी और बुखार से पीड़ित लोगों का सर्वे भी किया जा रहा है। संक्रमित बच्चे के परिवार के अन्य बच्चों को निगरानी में रखा गया है, लेकिन उनमें कोई संक्रमण के लक्षण नहीं पाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

BREAKING NEWS: बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान, LIVE वीडियो आया सामने…

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर...