महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों का सम्मान

रायपुर। लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा अपने योजना महतारी वंदन को लेकर मतदाताओं के बीच जाने की तैयारी में जुटी हुई हैं। भाजपा का प्रयास हैं कि कम से कम महिला मतदाताओं को इस योजना के बल पर रिझाया जा सके। इसी रणनीति के तहत बीजेपी के महिला विंग प्रदेश के महतरियों का सम्मान करने जा रही हैं।

आज दोपहर तीन बजे एकात्म परिसर में महिला मोर्चा के तरफ से महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने से ठीक पहले 10 मार्च को इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी। यह योजना राज्य की सभी पात्र विवाहित महिलाओं को लाभ प्रदान करेगी जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 तक 21 वर्ष से अधिक है। विधवा, तलाकशुदा और परित्यक्त महिलाएं भी इस योजना के लिए पात्र होंगी। योजना से लगभग 70 लाख महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...