India Pak War: युद्ध विराम पर सहमति के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। 4 घंटे बाद ही सीजफायर का उल्लंघन कर जम्मू समेत कई इलाकों में फायरिंग की है। इस हमले के बाद जैसलमेर, बाड़मेर और पठानकोट में तत्काल प्रभाव से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है।
नौशेरा और कच्छ में ड्रोन देखे जाने की जानकारी
नौशेरा और कच्छ में ड्रोन देखे जाने की जानकारी भी सामने आई है। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने बताया कि श्रीनगर में धमाकों की आवाज सुनी गई है। BSF को जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब देने के लिए कहा गया है।
सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो
जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें धमाकों की आवाज सुनी जा सकती है। उन्होंने लिखा, “आखिर संघर्ष विराम का क्या हुआ? श्रीनगर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। यह कोई युद्धविराम नहीं है। श्रीनगर के मध्य में वायु रक्षा इकाइयाँ अभी-अभी खुलीं।”