India-Pakistan War: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान में बौखलाहट है. इसी के चलते गुरुवार की रात पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमले की नाकाम कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना की मुस्तैदी के आगे वह सफल नहीं हो सका. भारत ने न सिर्फ पाकिस्तान की कई मिसाइलों एक F-16 फाइटर जेट को मार गिराया है. वहीं भारत अब सिर्फ सीमा पर ही नहीं, बल्कि डिजिटल मोर्चे पर भी कार्रवाई कर रहा है. इस बीच भारत सरकार ने डिजिटल स्ट्राइक करते हुए 8 हजार X अकाउंट को ब्लॉक करने के निर्देश दिए हैं.
8 हजार X अकाउंट होंगे ब्लॉक
केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) को एक बड़ा आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है कि X को 8 हजार से अधिक उन अकाउंट्स को ब्लॉक करना होगा जो पाकिस्तान समर्थित दुष्प्रचार और भ्रामक सूचनाएं फैलाने में शामिल हैं.
X के ग्लोबल गवर्नमेंट अफेयर्स विभाग की ओर से एक बयान में कहा गया है कि उन्हें भारत सरकार से एक कार्यकारी आदेश प्राप्त हुआ है, जिसके तहत इन अकाउंट्स को भारत में ब्लॉक किया जाएगा. बयान में यह भी कहा गया है कि आदेश का पालन न करने पर कंपनी के भारतीय कर्मचारियों पर भारी जुर्माना और जेल की सजा का प्रावधान हो सकता है.
ब्लॉक किए जाने वाले अकाउंट्स में कुछ अंतरराष्ट्रीय समाचार संगठनों और प्रमुख X यूज़र्स के अकाउंट्स भी शामिल हैं, जो भारत सरकार की नजर में पाक समर्थित प्रोपेगैंडा फैलाने में लगे थे.
Disclaimer: भारत-पाकिस्तान हमले की पल-पल की जानकारी छत्तीसगढ़ अपडेटस डॉट कॉम लगातार पाठकों तक पहुंचा रहा है। ये जानकारियां 15-20 मिनट पहले की है। खबरों की अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहे।
- CG Breaking News: 7 दिन पहले CSVTU का पेपर लीक, परीक्षा स्थगित
- बिना हेलमेट न मिलेगा पेट्रोल, न मिलेगी शराब, सड़क दुर्घटना में जनहानि रोकने प्रशासन ने उठाया कदम…
- CG News: ‘मेरी Darling ❤ का भाई मुझे नहीं मानता, भारत सरकार ने जांच नहीं कराई तो चैन से सोने नहीं दूंगा’… कलेक्टर से शिकायत
- थाने में गड़बड़ी! पेट्रोलिंग के दौरान पुलिसकर्मियों ने जब्त किए 10 लाख 50 हजार, लेकिन बिना कार्रवाई छोड़ा, SSP ने हेड कांस्टेबल समेत 3 आरक्षकों को किया सस्पेंड, थाना प्रभारी लाइन अटैच
- Fake Paneer Factory Busted: राजधानी में नाले के ऊपर फैक्ट्री में बन रहा था नकली पनीर, होटलों-ढाबों में हो रही थी सप्लाईई, स्वास्थ्य और खाघ सुरक्षा विभाग ने मारा छापा