आयरलैंड टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आईपीएल स्टार को मौका, बुमराह करेंगे कप्तानी

मुंबई। बीसीसीआई ने आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। इस दौरे में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं जसप्रीत बुमराह की 10 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है। इसके अलावा उन्हें भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की भी टीम इंडिया में वापसी हुई है।

देखा जाये तो इस दौरे के लिए आईपीएल स्टार को मौका दिया गया। रिंकू सिंह का चयन इस ओर इशारा कर रहा है। मुंबई की टीम से खेलने वाले तिलक वर्मा का भी चयन किया गया है।

इन खिलाडियों का हुआ चयन

जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रितुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, सुंदर, शहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान।

बता दें कि आयरलैंड दौरे पर भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। ये मुकाबले मलाहाइड में 18 से 23 अगस्त के बीच खेले जाएंगे।

बुमराह इससे पहले भी भारतीय टीम की कमान संभाल चुके हैं। हालांकि, वह एक टेस्ट मैच था। बुमराह ने भारत और इंग्लैंड के बीच 2022 में री-शेड्यूल पांचवें टेस्ट में कप्तानी की थी। तब रोहित शर्मा चोटिल थे।

इन सीनियर खिलाड़ियों को आराम

भारत के सीनियर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद शमी और सिराज आयरलैंड दौरे के लिए नहीं चुना गया है। वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में शामिल मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा को आयरलैंड सीरीज में मौका दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...