लोको पॉयलट के घर चोरी, सुना मकान देखकर कई सामान पार

बिलासपुर। 8 फरवरी को वे घरेलू काम से परिवार के साथ दिल्ली गए थे। 13 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे पड़ोसी एचके जोशी ने कॉल करके उनके घर का ताला टूटने की जानकारी दी। सूनेपन का फायदा उठाकर चोरों ने उनके मकान से 50 हजार रुपए से अधिक का माल पार कर दिया। घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है। कासिमपारा सहारा विहार मकान नंबर 17/ए निवासी राजन सिंह पिता स्व. एएस कार्की (57) रेलवे में लोको पायलट हैं।

लोको पायलट ने शनिवार 17 फरवरी लौटकर देखा, तो घर से बाइक सीजी 10 इएन 8342, चांदी का मंगलसूत्र, डिजिटल घड़ी, चार मोबाइल सहित करीब 50 हजार रुपए से अधिक माल चोरी हो चुका था। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर पतासाजी कर रही है। पुलिस रात को गश्त नहीं करती। इसका ही नतीजा है, कि आए दिन शहर में चोरी हो रही है। गली मोहल्ले के अलावा गश्त पाइंट के आसपास ही वारदात कर चोर आराम से चले जा रहे हैं। हेमूनगर में जिस स्थान पर चोरी वह भी पुलिस की गश्त पाइंट से करीब 100 मीटर दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...