पुलिस नक्सली मुठभेड, 4 नक्सली मारे गए

छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर सुबह-सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी हुई, जिसमें जवानों चार नक्सलियों को मार गिराया है। घटना स्थल की तलाशी लेने के बाद जवानों ने मौके से AK-47 समेत कई हथ‍ियार बरामद किये, यह मामला गढ़चिरौली इलाके का है।

महाराष्ट्र पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी की एक बड़ा नक्सल ग्रुप लोकसभा चुनावों में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए तेलेगाना से गड़चिरोली के जंगलों में छुपा है। इस सूचना के बाद महाराष्ट्र पुलिस की स्पेशल C-60 कमांडो और CRPF के कमांडो ने ऑपरेशन शुरू किया। इस दौरान एसपीएस रेपनपल्ली से 5 किमी दूर कोलामरका पहाड़ों में आज सुबह तलाशी के दौरान 4 सी60 पार्टियों वाली एक टीम पर नक्सलियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसका सी60 टीमों ने जोरदार जवाब दिया।

वहीं फायरिंग रुकने के बाद इलाके की तलाशी ली गई। जहां घटनास्थल से 4 पुरुष नक्सली के शव बरामद किए गए हैं। साथ ही 1 AK47, 1 कार्बाइन और 2 देशी पिस्तौल, नक्सली साहित्य और सामान भी बरामद किया गया है। वहीं मारे गए नक्सलियों की पहचान कर ली गई है, फिलहाल, इलाके में सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

Waqf Board का घिनौना कारनामा: किसानों की 300 एकड़ जमीन पर दावा, 103 लोगों को भेजा नोटिस…

Waqf Board: मुंबई. महाराष्ट्र वक्फ बोर्ड (Maharashtra Waqf Board)...