Pradeep Upadhayay Suicide Case पर सियासी हलचल तेज, कांग्रेस ने की दोषियों पर कार्रवाई की मांग, ब्राह्मण समाज ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन…

Pradeep Upadhayay Suicide Case: रायपुर. कलेक्टर कार्यालय के राजस्व विभाग में कार्यरत क्लर्क प्रदीप उपाध्याय ने 28 अक्टूबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आत्महत्या से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उन्होंने तत्कालीन एडीएम गजेंद्र ठाकुर, वीरेंद्र बहादुर सिंह, और एडीएम देवेंद्र पटेल पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। इस घटना के बाद ब्राह्मण समाज में भारी आक्रोश है। आज सर्व ब्राह्मण समाज ने राजभवन जाकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और वरिष्ठ अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की।

इस मामले को लेकर राजनीति भी गरमा गई है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष (पीसीसी) दीपक बैज ने प्रेस वार्ता कर सरकार पर तीखे प्रहार किए।

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बयान

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य में विभिन्न समाजों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “पहले सतनामी, आदिवासी, फिर साहू और अब ब्राह्मण समाज को प्रताड़ित किया जा रहा है।” बघेल ने सुसाइड नोट का हवाला देते हुए कहा कि कई जिलों में लगातार कस्टोडियल डेथ की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने वर्तमान सरकार को अक्षम बताते हुए कहा कि इसे सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।

पीसीसी चीफ दीपक बैज का बयान (Pradeep Upadhayay Suicide Case)

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर कलेक्टर को हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदीप उपाध्याय को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था और उन्होंने इस बारे में कलेक्टर को भी जानकारी दी थी, लेकिन कलेक्टर ने कोई कार्रवाई नहीं की। बैज ने कहा, “जो कलेक्टर अपने कर्मचारी को न्याय नहीं दे सकता, वो आम जनता को क्या न्याय देगा।”

सुसाइड नोट में लिखे आरोप

प्रदीप उपाध्याय ने सुसाइड नोट में लिखा, “मैं प्रदीप उपाध्याय पूरे होशोहवास में यह आत्महत्या पत्र लिख रहा हूं। मुझे पूरी उम्मीद है कि जिन अधिकारियों का नाम लिया है, उन्हें भाजपा सरकार या कांग्रेस पार्टी जरूर सजा दिलाएगी। मैं पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा से अपना कार्य कर रहा था।”

उन्होंने लिखा, “मुझे डायवर्सन शाखा के साथ राजस्व आपदा का काम सौंपा गया था। मुझे परेशान करने के लिए देवेंद्र पटेल और तत्कालीन एडीएम गजेंद्र ठाकुर ने मुझे नजीर शाखा में अतिरिक्त कार्य सौंपा और फिर मेरा ट्रांसफर खरोरा करा दिया। मेरी छवि खराब करने के लिए अधिकारियों ने मेरी झूठी शिकायतें कराई।”

प्रदीप के अनुसार, “देवेंद्र पटेल और गजेंद्र ठाकुर ने मुझे मानसिक रूप से परेशान किया। मेरे खिलाफ बार-बार शिकायतें कराकर मेरी छवि खराब की गई।”

इस घटना ने राज्य में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में बड़ी बहस छेड़ दी है।

________________________________________________________________________

CG News: पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी, राज्योत्सव में उपराष्ट्रपति और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की होगी शिरकत, 2025 से लागू होगा नया पाठ्यक्रम… https://chhattisgarhupdates.com/cg-news-petrol-and-diesel-prices-reduced-vice-president-and-madhya-pradesh-chief-minister-will-participate-in-rajyotsav-new-curriculum-will-be-implemented-from-2025

हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://chat.whatsapp.com/BqOhLHznIKbDtLqgaqZZrE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

BREAKING NEWS: बेबीलॉन टॉवर की सातवीं मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान, LIVE वीडियो आया सामने…

रायपुर। राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित बेबीलॉन टॉवर...