बिलासपुर। रेलवे के चीफ मैटेरियल मैनेजर ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार को उनकी लाश लाल खदान फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर पड़े हुए मिली। सर व धड़ अलग हो चुका था। तोरवा पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को बुलाकर शव का शिनाख्त कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है वह शराब का आदी था। लेकिन कुछ दिनों से वह इससे दूरी बना लिया था। जिसके चलते उसे बेचैनी महसूस हो रही थी। रात में नींद नहीं आ रही थी। जिसके कारण ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी घटना तोरवा थाना क्षेत्र की है।
मृतक का नाम 45 वर्षीय राजेश उरांव है। वे रेलवे के जीएम कार्यालय में चीफ मैटेरियल मैनेजर के पद पर पदस्थ थे। वे मूल रूप से शक्ति जिले के बाराद्वार के रहने वाले थे, और बिलासपुर में सरकंडा थाना क्षेत्र के धानमंडी के पास स्थित विवेकानंद नगर कालोनी में रहते थे।