46 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, मुख्य मुकाबला BJP और कांग्रेस के बीच…

Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर. रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए 25 अक्टूबर को नामांकन जमा करने का अंतिम दिन था। इस दिन शाम तक कुल 46 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। उम्मीदवारों के लिए नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर है।

25 अक्टूबर को रायपुर में नामांकन करने वाले उम्मीदवारों में भारतीय जनता पार्टी के सुनील कुमार सोनी शामिल हैं। इसके अलावा, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से फरीद मोहम्मद कुरैशी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) से बृजनारायण साहू, भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी से विक्रम अडवानी, हमर राज पार्टी से मनीष कुमार ठाकुर, और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी से गोपीचंद साहू ने भी अपने नामांकन दाखिल किए।

Raipur Dakshin Upchunav: निर्दलीय उम्मीदवारों में आशीष पाण्डेय, नीरज दुबे, मो. शान अहमद, अब्दुल अजीम, चन्द्र प्रकाश कुर्रे, प्रकाश कुमार उरांव, अदनान शाहीद, संतोष वर्मा, जयंत अग्रवाल, रमीज अलमास, मोहम्मद वसीम रिजवी, मो. इरफान खान, सलमान खान, अब्दुल शौकत गनी, रूबीना अंजुम, और दीन बंधु गुप्ता शामिल हैं। नामांकन पत्रों की समीक्षा 28 अक्टूबर को की जाएगी, और उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं।

रायपुर दक्षिण उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है। भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल के गढ़ में सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा को खड़ा किया है।

रायपुर उपचुनाव के लिए मतदान 13 नवंबर को होगा।

हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे https://chat.whatsapp.com/BqOhLHznIKbDtLqgaqZZrE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related