Raipur Dakshin Upchunav रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव में जीत का दावा करते हुए सत्ताधारी भाजपा और विपक्षी कांग्रेस, दोनों ही पार्टियां 23 नवंबर (मतगणना का दिन) को दूसरी दिवाली मनाने की बात कह रही हैं। भाजपा की ओर से उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तो कांग्रेस की ओर से प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं।
उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ और देश में दीपावली विशेष उत्साह से मनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि 500 साल बाद भगवान राम अयोध्या में विराजमान हुए हैं, इसी कारण यह दिवाली विशेष है। 23 नवंबर को भी छत्तीसगढ़ और देश दूसरी दिवाली मनाएगा, जब महाराष्ट्र और झारखंड में भाजपा की जीत होगी और रायपुर दक्षिण में भी कमल खिलेगा।
बलरामपुर की घटना पर कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस केवल अपने अस्तित्व के लिए राजनीति कर रही है, जनता के हित से उनका कोई लेना-देना नहीं है। साव ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वे जनता में भ्रम फैलाने के लिए राजनीति कर रहे हैं।
Raipur Dakshin Upchunav: स्वास्थ्य सुविधाओं पर जवाबी हमला
स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के सवाल पर अरुण साव ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति खराब थी। आज डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य क्षेत्र में तेजी से काम कर रही है, और सुविधाओं में बढ़ोतरी हो रही है।
डिप्टी सीएम ने विजन डॉक्यूमेंट पर कहा कि छत्तीसगढ़ को एक अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में काम हो रहा है। साय सरकार का लक्ष्य विकसित छत्तीसगढ़ बनाना है, जिसके लिए शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म योजनाएं बनाई जा रही हैं।
कांग्रेस का पलटवार
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने रायपुर दक्षिण उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा चाहे जितने सपने देख ले, रायपुर दक्षिण में उसे हार का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा दिलों को जीतने का काम कर रहे हैं और 23 नवंबर को प्रदेश में दूसरी दिवाली मनाई जाएगी।
दीपक बैज ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए और कहा कि बीजेपी सरकार ने छत्तीसगढ़ को गुंडाराज में बदल दिया है। उन्होंने जनता का विश्वास भाजपा सरकार से खत्म होने की बात कही।
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर दीपक बैज ने प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश ने कुछ प्रगति की है, पर अभी और आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने बीजेपी पर छत्तीसगढ़ में अपराध को बढ़ावा देने और अपने राजनीतिक लाभ के लिए काम करने का आरोप लगाया।
Raipur Dakshin Upchunav: नामांकन की जंग में 12 का सफाया, 34 उम्मीदवारों के बीच होगा तगड़ा मुकाबला…
https://chhattisgarhupdates.com/raipur-dakshin-by-election-12-eliminated-in-the-nomination-battle-tough-competition-to-be-seen-between-34-candidates
हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://chat.whatsapp.com/BqOhLHznIKbDtLqgaqZZrE