नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने राहुल गांधी की सजा पर फिलहाल रोक लगा दी है। इस खबर से कांग्रेस के साथ साथ विपभी गठबंधन I.N.D.I.A.. में भी खुशी की लहर है।
आपको बता दें, जनप्रतिनिधि कानून के तहत राहुल को 2 साल की सजा सुनाई गई थी जिसकी वजह से उनकी सांसदी रद्द हो गई थी। अब सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद राहुल की सांसदी बहाल की जा सकती है और वे संसद के मानसून सत्र में हिस्सा भी ले सकते हैं। अदालत के फैसले से ये भी साफ हो गया है कि राहुल अगले साल होने वाला लोकसभा चुनाव भी लड़ सकेंगे।
वहीं राहुल गांधी को राहत मिलने के बाद कांग्रेस नेताओं में काफी खुशी है। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि यह खुशी का दिन है, मैं आज ही लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखूंगा और बात करूंगा