रायपुर। सनातन धर्मगुरु शंकराचार्य जी के खिलाफ फेसबुक पर की गई कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में आज सिविल लाइन थाना, रायपुर में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता समूह ने आरोप लगाया है कि श्रीकांत शर्मा, निवासी भिलाई (छत्तीसगढ़), ने दिनांक 21 अप्रैल 2025 को अपने फेसबुक अकाउंट से शंकराचार्य जी के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिससे सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुँची है।
प्रार्थना पत्र में लिखा गया है कि इस प्रकार की अभद्र टिप्पणियाँ न केवल धार्मिक संतों के सम्मान को ठेस पहुँचाती हैं, बल्कि समाज में अशांति फैलाने का कार्य भी करती हैं। शिकायतकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसी टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध त्वरित और कठोर कानूनी कार्यवाही की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धर्मगुरुओं के प्रति असम्मानजनक रवैया अपनाने से पहले सौ बार सोचे।

शिकायत पत्र में श्री मुकेश ध्रुव, रवीन्द्र सिंह, मनीष महानंद, अंकित द्विवेदी सहित कई अन्य नाम शामिल हैं। साथ ही, सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट भी साक्ष्य के रूप में संलग्न किया गया है। गौसेवक अजय सिंह ठाकुर एवं हर्षराज मिश्रा भी शिकायतकर्ताओं में प्रमुख रूप से शामिल रहे।
फिलहाल थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा मामले की प्रारंभिक जांच की जा रही है। संबंधित अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जांच के पश्चात नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।
