Suicide: धमतरी जिले के लोहरसी गांव में दो दिन पहले एक ट्रांसजेंडर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें मृतक ने कई लोगों पर हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस अब इस सुसाइड नोट की जांच कर रही है और पीएम रिपोर्ट के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या थी या फिर हत्या। पुलिस दोनों एंगल से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अर्जुनी थाना क्षेत्र के इस ट्रांसजेंडर की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर लटकी लाश मिली थी। सुसाइड नोट में मृतक ने खुद को ट्रांसजेंडर बताया और अपना नाम तिलक और टिकेश्वरी साहू लिखा। नोट में उसने यह भी लिखा है कि वह कुछ लोगों के द्वारा लगातार की जा रही धमकियों और हमलों से परेशान था और इसी डर के कारण आत्महत्या कर रहा है। (Suicide)
पुलिस ने बताया कि मृतक कुछ समय से साड़ी पहनने लगा था और नाच कार्यक्रमों में भी भाग लेता था। पुलिस अब सुसाइड नोट में उल्लेखित लोगों से पूछताछ कर रही है।