B.Ed Sahayak Shikshak Pradarshan: बीएड सहायक शिक्षकों का भाजपा कार्यालय में विरोध प्रदर्शन, गिरफ्तारी दी…

B.Ed Sahayak Shikshak Pradarshan: रायपुर। बीएड सहायक शिक्षकों को नौकरी से हटाए जाने के खिलाफ आज बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाजपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बर्खास्त शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की और अपनी गिरफ्तारी दी। इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार ने इस विषय पर गंभीरता से विचार किया है और कई पहलुओं पर चर्चा की है। वहीं, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने आरोप लगाया कि सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है और उनके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार को इन शिक्षकों की बात सुननी चाहिए।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि लगभग 2900 सहायक शिक्षकों को पद से बर्खास्त किया गया है, जिससे युवाओं में भारी आक्रोश है। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया। भाजपा कार्यालय में सुरक्षा के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात थे। आक्रोशित शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी और उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहा। (B.Ed Sahayak Shikshak Pradarshan)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

शहीद जवानों को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिया कंधा, शोक संतप्त परिजनों को संबल…

दंतेवाड़ा। बीजापुर जिले के कुटुरू (अबेली गांव) में सोमवार...

CG IED Blast: बीजापुर में नक्सलियों का हमला, 8 जवान और एक ड्राइवर शहीद…

CG IED Blast: बीजापुर (छत्तीसगढ़)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले...