B.Ed Sahayak Shikshak Pradarshan: रायपुर। बीएड सहायक शिक्षकों को नौकरी से हटाए जाने के खिलाफ आज बड़ी संख्या में शिक्षकों ने भाजपा कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। बर्खास्त शिक्षकों ने जमकर नारेबाजी की और अपनी गिरफ्तारी दी। इस मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि सरकार ने इस विषय पर गंभीरता से विचार किया है और कई पहलुओं पर चर्चा की है। वहीं, पूर्व पीसीसी अध्यक्ष धनेंद्र साहू ने आरोप लगाया कि सरकार ने युवाओं के साथ विश्वासघात किया है और उनके साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार को इन शिक्षकों की बात सुननी चाहिए।
इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि लगभग 2900 सहायक शिक्षकों को पद से बर्खास्त किया गया है, जिससे युवाओं में भारी आक्रोश है। प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को हटाया। भाजपा कार्यालय में सुरक्षा के लिए सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात थे। आक्रोशित शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी और उनका विरोध प्रदर्शन जारी रहा। (B.Ed Sahayak Shikshak Pradarshan)