बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के सहायक आयुक्त आबकारी विकास कुमार गोस्वामी पर जिले के शराब दुकानों के सुपरवाईजरों ने चुनाव के लिए फंड देने के लिए डराने-धमकाने का आरोप लगाया है।
जिले के सुपरवाईजरों ने बताया कि विकास कुमार गोस्वामी ने चुनाव के लिए उन्हे हर माह 2 से 3 लाख रुपये की फंडिंग करने के लिए कहा था। इसके लिए कोई भी गलत कार्य करना पड़े जैसे ओवर रेटिंग और एजेंट बनाकर अधिक मात्रा मे शराब देना, या शराब में पानी मिलावट कर मदिरा विक्रय करना, कहीं से भी और किसी भी हालात में फंडिंग को पूरा करने की मांग की गई है।
लिखित शिकायत देने पर भी नहीं लिया गया एक्शन: सुपरवाईज़र
सुपरवाइज़रो ने बताया कि 20 सितंबर को उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्य चुनाव आयुक्त छत्तीसगढ़ से किया था। इसी के साथ ही शिकायत की कॉपी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल,गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, आबकारी आयुक्त छत्तीसगढ़ और जिला कलेक्टर को भी सौंपी थी। लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।
सुपरवाईजरों ने कहा कि अब जबकि इस शिकायत की जानकारी विकास गोस्वामी को हो गई है, वे उनसे पहले से भी अधिक फंडिग के लिए प्रताड़ित कर रहे हैं।विकास गोस्वामी द्वारा सुपरवाईजरों को धमकी दी गई कि जो भी सुपरवाईज़र उनकी बात नहीं मानेंंगे, वे उनका ट्रांसफर करा देंगे या, उन्हें जॉब से निकालकर ब्लैकलिस्ट कर देंगे। इतना ही नहीं विकास कुमार गोस्वामी ने उन्हें झूठे केस में फंसाकर जेल भेज देने की भी धमकी दी है।
सुपरवाईजरों ने इन धमकियों से परेशान होकर फिर एक बार लिखित शिकायत 29 सितंबर को जिला कलेक्टर को सौंपा है। शिकायत पत्र में उन्होंने जिला कलेक्टर से इस मामले में एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने की मांग की है।
वहीं उचित कार्यवाही नहीं करने पर शराब दुकानों के सुपरवाईजरों ने मजबूरन दुकाने बंद कर जिला आबकारी अधिकारी के खिलाफ पुतला दहन कर धरना प्रदर्शन करने की भी बात कही है