रायपुर – आज सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर आज अयोध्या के लिए आस्था ट्रेन रवाना हुई है। कुछ सालों पहले आज ही के दिन 14 फरवरी 1889 में पहली बार रायपुर से बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन रवाना हुई थी। अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना करते हुए सीएम विष्णु देव साय ने राम भक्तो से कहा यह सौभाग्य की बात है की वे भगवान श्री राम के दर्शन करने जा रहे है।
रामभक्त रामलला से छत्तीसगढ़ की खुशहाली आशीर्वाद लेकर लौटे, सीएम ने कहा विधानसभा खत्म होते ही हम पूरे मंत्री मंडल के साथ अयोध्या जाएंगे रामलला के दर्शन करने। 1344 भक्त रामलला के दर्शन के लिए इस ट्रेन से रवाना हुए जैसे ही सीएम विष्णु देव साय ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाई पूरा रायपुर रेलवे स्टेशन श्री राम के जयकारों से गूंज उठा यह नारा ट्रेन की लास्ट बोगी के समाप्त होते तक गूंजता रहा।
लोग इतने उत्साहित थे कि ये खुशी शब्द में बया नही कर पा रहे थे कहा की राम मंदिर निर्माण का सपना मोदी जी ने सच किया हम चाहते थे की रामलला के दर्शन अयोध्या में जा कर करे इसे भी विष्णु देव साय ने सार्थक कर दिया