CG News: रायपुर. दीपावली के मौके पर केंद्र सरकार ने बस्तर के लोगों को राहत देते हुए पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी की है। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी। अब बस्तर संभाग में पेट्रोल की कीमत 2.09 रुपये और डीजल की कीमत 2.02 रुपये घटेगी, जिसका लाभ बीजापुर, बैलाडीला, कटेकल्याण, बचेली, दंतेवाड़ा और सुकमा के निवासियों को मिलेगा।
CG News: राज्योत्सव 4 नवंबर से रायपुर में
उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के लिए 6 नवंबर को रायपुर पहुंचेंगे, जहां वे अंतिम दिन के अलंकरण समारोह में भाग लेंगे। यह उत्सव 4 नवंबर से नवा रायपुर के ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि दीपावली के कारण आयोजन को आगे बढ़ाया गया है। हालांकि, 1 नवंबर से सरकारी दफ्तरों में उत्सव का माहौल दिखाई देने लगेगा।
CG News: 2025 से स्कूलों में नया पाठ्यक्रम
प्रदेश के स्कूलों में अगले सत्र 2025-26 से नया पाठ्यक्रम लागू होगा। कक्षा पहली, दूसरी, तीसरी और छठी की सभी किताबें बदल जाएंगी। नई किताबें लिखने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें कुल 33 किताबें तैयार की जा रही हैं, जो हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में होंगी। जानकारों का कहना है कि पहली से बारहवीं कक्षा तक का पूरा कोर्स बदला जाएगा। यह बदलाव चरणबद्ध तरीके से होगा, जिसमें अगले साल चार कक्षाओं का पाठ्यक्रम बदला जाएगा और फिर 2026-27 के सत्र से अन्य कक्षाओं की किताबें भी अपडेट की जाएंगी। यह सभी बदलाव राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत किए जा रहे हैं।
https://chhattisgarhupdates.com/category/chhattisgarh
हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे