Raipur Dakshin Upchunav: नामांकन की जंग में 12 का सफाया, 34 उम्मीदवारों के बीच होगा तगड़ा मुकाबला…

Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उप चुनाव की प्रक्रिया में आज नामांकन पत्रों की जांच की गई, जिसमें 12 आवेदनों को निरस्त कर दिया गया है। इनमें शरद पवार की एनसीपी के प्रत्याशी का नाम भी शामिल है।

रायपुर दक्षिण सीट पर कुल 38 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किए थे, जिनमें से 12 नामांकन निरस्त होने के बाद अब 26 प्रत्याशी मैदान में हैं। नाम वापसी की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है। मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।

रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 के अंतर्गत तीन उम्मीदवारों ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। नाम वापस लेने वालों में महेंद्र कुमार बाघ, रवि भोई और जुगराज जगत शामिल हैं। यह उल्लेखनीय है कि रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन 2024 के लिए उम्मीदवारों को 25 अक्टूबर 2024 तक नामांकन दाखिल करने का समय दिया गया था। वहीं, नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर है।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि रायपुर नगर (दक्षिण) उप निर्वाचन-2024 के लिए कुल 34 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाए गए हैं। पहले 46 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र जमा किया था, लेकिन संवीक्षा के बाद अब 34 उम्मीदवार चुनाव में बने हुए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे मजबूत लोकतंत्र के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उनका कहना है कि मतदान से बड़ा कोई कर्त्तव्य नहीं है।    (Raipur Dakshin Upchunav)

 

यह भी पढ़ें  CG News: पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी, राज्योत्सव में उपराष्ट्रपति और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की होगी शिरकत, 2025 से लागू होगा नया पाठ्यक्रम… https://chhattisgarhupdates.com/cg-news-petrol-and-diesel-prices-reduced-vice-president-and-madhya-pradesh-chief-minister-will-participate-in-rajyotsav-new-curriculum-will-be-implemented-from-2025

हमारे साथ जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://chat.whatsapp.com/BqOhLHznIKbDtLqgaqZZrE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related