एक्सप्रेस हाइवे निर्माण के दौरान बड़ा हादसा, गर्डर मशीन गिरने से 17 लोगों की मौत, कई मजदूर मलबे में दबे, सीएम ने मुआवजे का किया ऐलान

मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे में समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण के निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया। शाहपुर के पास गर्डर लॉन्चिंग मशीन के गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई है, वहीं तीन लोग घायल हो गए हैं। अभी भी 5 लोगों के मलबे में दबे होने की बात कही जा रही है।

शाहपुर पुलिस का कहना है कि समृद्धि एक्सप्रेस हाईवे के तीसरे चरण का निर्माण हो रहा है। पुल तैयार करने में इस्तेमाल की जा रही गर्डर लॉन्चिंग मशीन 100 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गई। इससे नीचे काम कर रहे मजदूर और अन्य लोग चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही SP और रेस्क्यू टीम पहुंच गई है। मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से किया जा रहा है।

एनडीआरएफ के सहायक कमांडेट सारंग कुर्वे ने बताया कि हमें घटना की सूचना रात करीब 1.30 बजे मिली और हमारी टीम ने सुबह करीब 5.30 बचाव अभियान शुरू किया। हमारा खोज और बचाव अभियान जारी है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। यहां स्विट्जरलैंड की एक कंपनी काम कर रही थी। इसकी गहन जांच के निर्देश दिए गए हैं। NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं। हमारे संबंधित विभाग के अधिकारी और मंत्री भी मौके पर मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...