Raipur Dakshin Upchunav: रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, ललित जैसिंघ और कई अन्य बीजेपी नेता उपस्थित रहे. नामांकन दाखिल करने के बाद सुनील सोनी ने कहा, “आज मुहूर्त पर नामांकन दाखिल किया है. मेरे साथ दक्षिण विधानसभा के 8 बार विधायक रहे सांसद बृजमोहन अग्रवाल मौजूद थे.”
गौरतलब है कि भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद रायपुर दक्षिण सीट खाली हुई है. इस सीट पर मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को होगी. केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उपचुनाव की घोषणा की थी. वहीं, कांग्रेस ने आकाश शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. इसके बाद अन्य दावेदार प्रमोद दुबे, एजाज ढेबर और कन्हैया अग्रवाल ने प्रदेश अध्यक्ष की बैठक से दूरी बना ली है. (Raipur Dakshin Upchunav)