रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दिल्ली से आज सुबह छत्तीसगढ़ लौट आए हैं। साय गुरुवार को दिल्ली में आयोजित पार्टी की चुनावी समिति की बैठक में शामिल होने गए थे। आज सुबह रायपुर लौटने के बाद में फिर से उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के दौरे पर निकल गए हैं।
सीएम सचिवालय से 9:30 बजे रायपुर पहुंचे इसके बाद हेलीकाप्टर से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए। आज सीएम यूपी के सोनभद्र जाएंगे। वहां ज्वालामुखी शक्तिपीठ में दर्शन और पूजा करेंगे।
सोनभद्र से सीएम का हेलीकॉप्टर मध्य प्रदेश के सिंगरौली के लिए उड़ान भरेगा वहां दोपहर में कम प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल होंगे। सीएम सिंगरौली से सीधी जाएंगे जहां कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। सीधी के बाद सीएम दोपहर करीब ढाई बजे शहडोल पहुंचेंगे वहां लोकसभा प्रबंधन समितियां और कोर कमेटियों की बैठक में शामिल होंगे। शहडोल में ही सीएम लाभार्थी संपर्क और दीवार लेखन अभियान में शामिल होंगे। शहडोल से सीएम का हेलीकॉप्टर शाम करीब 5 बजे उड़ान भरेगा लगभग 6 बजे रायपुर पहुंचेगा।