विश्व आदिवासी दिवस: भोपाल में दलित-आदिवासी उत्पीड़न पर बसपा का शक्ति प्रदर्शन

भोपाल। भोपाल में बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस के दिन बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दलित-आदिवासी उत्पीड़न पर शक्ति प्रदर्शन कर रही है। इस प्रदर्शन में बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद भी शामिल होने के लिए भोपाल पहुँचे हैं।

बसपा कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए भोपाल के सेकंड स्टॉप स्थित अंबेडकर पार्क से राजभवन की ओर बढ़ेंगे। बता दें, इसमें शामिल होने आए आकाश आनंद, उत्तरप्रदेश की पूर्व CM मायावती के भतीजे हैं।

इसे लेकर BSP के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने कहा कि- ‘आज विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर आदिवासी वर्ग और दूसरे पीड़ित शोषित वर्गों के साथ अन्याय व अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन है। मध्यप्रदेश में भाजपा का शासन लगातार 18 साल से है। आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों पर बेतहाशा अन्याय और अत्याचार हो रहा है। उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। हम राज्यपाल को ज्ञापन देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Popular

More like this
Related

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी गिरफ्तार

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय ने छत्तीसगढ़ के सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी...